coronavirus-cases-in-sri-lanka-exceed-2300
coronavirus-cases-in-sri-lanka-exceed-2300 
देश

श्रीलंका में कोरोनावायरस के मामले 2,300 से ज्यादा

Raftaar Desk - P2

कोलंबो, 14 जून (आईएएनएस)। पिछले 24 घंटों में कोरोना के नए 2,300 से ज्यादा मामले सामने आने के बाद सोमवार को श्रीलंका में कुल कोविड-19 के मामले बढ़कर 223,638 हो गए। ये अांकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय ने साझा किए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, कुल आंकड़ों में से, सक्रिय रोगियों की संख्या 32,955 है, जबकि वायरस से कुल 2,136 मौतें हुई हैं। मंत्रालय ने कहा कि अप्रैल से रोजाना औसतन 2,200 मरीजों का पता लगाया जा रहा है क्योंकि देश महामारी की तीसरी लहर के बीच में है। श्रीलंका में अभी एक सख्त राष्ट्रव्यापी यात्रा प्रतिबंध लगा हुआ है जिसे 21 जून को सुबह 4 बजे हटा लिया जाएगा। स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि अकेले पिछले दो महीनों के भीतर, 100,000 से अधिक नए संक्रमणों की सूचना मिली है क्योंकि श्रीलंका ने कई क्षेत्रों में डेल्टा और अल्फा कोविड वेरिएंट का पता लगाया है। संक्रमण दर को कम करने के उद्देश्य से, सरकार ने कहा कि वह इस साल अगस्त या सितंबर तक अपनी कम से कम 70 प्रतिशत आबादी का टीकाकरण करने की योजना बना रही है। --आईएएनएस एसएस/आरजेएस