कोरोना पॉजिटिव होने पर पुलिस कर्मियों को मिलेगा 10 लाख का बीमा : ममता
कोरोना पॉजिटिव होने पर पुलिस कर्मियों को मिलेगा 10 लाख का बीमा : ममता  
देश

कोरोना पॉजिटिव होने पर पुलिस कर्मियों को मिलेगा 10 लाख का बीमा : ममता

Raftaar Desk - P2

कोलकाता, 08 जुलाई (हि.स.)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को पुलिस के कार्यक्रम में शामिल होकर इस बात की घोषणा की कि अगर कोई भी पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है तो राज्य सरकार उसे 10 लाख का बीमा देगी। सुरक्षित यातायात को लेकर आयोजित कार्यक्रम में संबोधन करते हुए सीएम ने कहा कि आज कोलकाता पुलिस की सतर्कता और 'सेफ ड्राइव सेव लाइफ' अभियान को बखूबी लागू करने की वजह से राजधानी कोलकाता समेत पूरे राज्य में दुर्घटनाओं की संख्या में भारी कमी आई है। इसके लिए पुलिसकर्मी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने आम लोगों से कोरोना महामारी से बचाव के लिए और अधिक जागरूक होने की अपील की। सीएम ने कहा कि लोग इस बात का खास ख्याल रखें कि एक दूसरे से आवश्यक शारीरिक दूरी बरकरार रखें। राज्य में सैंपल जांच की संख्या बढ़ाई गई है। इसलिए अधिक लोग पॉजिटिव पाए जा रहे हैं। इससे घबराने की कोई जरूरत नहीं है। पुलिसकर्मी अग्रिम पंक्ति में खड़ा होकर कोरोना योद्धा की तरह महामारी से जंग में अपनी भूमिका निभा रहे हैं। अगर किसी भी पुलिसकर्मी को संक्रमण होता है तो सरकार 10 लाख का बीमा देगी। इसके साथ ही सीएम ने पर्यावरण स्वच्छता के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए कहा कि आगामी 14 जुलाई से राज्य भर में पेड़ लगाने का कार्यक्रम शुरू होगा। केवल सुंदरबन में 5 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/सुनीत-hindusthansamachar.in