Corona vaccination campaign will start in the country from January 16
Corona vaccination campaign will start in the country from January 16 
देश

देश में 16 जनवरी से शुरू होगा कोरोना टीकाकरण अभियान

Raftaar Desk - P2

- 3 करोड़ स्वास्थ्य कर्मियों व फ्रंट लाइन वर्करों को दी जाएगी प्राथमिकता - प्रधानमंत्री ने कोरोना की स्थिति औऱ टीकाकरण की तैयारियों की समीक्षा नई दिल्ली, 09 जनवरी (हि.स.)। देश भर में 16 जनवरी से कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू होगा। शनिवार को प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय बैठक में यह फैसला लिया गया है। कोरोना वैक्सीन सबसे पहले स्वास्थ्य वर्करों और फ्रंटलाइन वर्करों को दी जाएगी, जिनकी संख्या लगभग 3 करोड़ है। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कोरोना टीकाकरण के लिए राज्य व केंद्र शासित प्रदेशों की तैयारियों के साथ देश में कोरोना की स्थिति की समीक्षा की। बैठक में कैबिनेट सचिव, प्रधान सचिव, प्रधान सचिव, स्वास्थ्य सचिव और संबंधित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। देश में कोविशिल्ड और कोवाक्सिन के लिए राष्ट्रीय नियामक द्वारा आपातकालीन सुरक्षा प्राधिकरण या त्वरित स्वीकृति प्रदान की गई है। इस बैठक में प्रधानमंत्री को वैक्सीन रोल आउट करने के लिए राज्य और केन्द्र शासित प्रदेश सरकारों के साथ मिलकर केंद्र की तैयार स्थिति के बारे में भी बताया गया। इसमें प्रधानमंत्री को लोगों की भागीदारी में टीकाकरण अभ्यास, चुनावों के अनुभव (बूथ रणनीति) और यूनिवर्सल टीकाकरण कार्यक्रम (यूआईपी) का उपयोग करना, मौजूदा स्वास्थ्य सेवाओं, वैज्ञानिक और नियामक मानदंडों और प्रौद्योगिकी द्वारा संचालित व्यवस्था की जानकारी दी गई। हिन्दुस्थान समाचार/ विजयालक्ष्मी/सुनीत-hindusthansamachar.in