corona-slowed-down-in-up-1175-new-infected
corona-slowed-down-in-up-1175-new-infected 
देश

UP Corona Update - धीरे-धीरे कम होने लगे कोरोना मरीज, केवल 1175 नए केस दर्ज

Raftaar Desk - P2

लखनऊ, 4 जून (आईएएनएस)। UP Corona Cases -यूपी में कोरोना वायरस की गति मन्द पड़ने लगी है। प्रदेश में बीते 24 घंटे में 1,175 नए संक्रमित केस मिले हैं। इस दौरान 136 लोगों की मौत भी हुई है। शुक्रवार को 3,646 लोग संक्रमण से ठीक भी हुए हैं। अब राज्य में कोरोना के 22,877 सक्रिय मामले बचे हैं। अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बीते 24 घंटों में 1,175 मरीज पाए गए हैं। प्रतिदिन मिलने वाले मरीजों की इस संख्या में 24 अप्रैल को 38,055 मरीजों की पीक स्थिति के मुकाबले अब तक 97 फीसदी से अधिक की गिरावट आ चुकी है। एक दिन में 3,18,714 सैंपल की जांच की गई है। अब तक कुल 5,07,23,809 सैंपल की जांच की जा चुकी है। वैक्सीनेशन कराने को लेकर उन्होंने बताया कि सोमवार से महिलाओं के लिए स्पेशल वैक्सीन अभियान चलाया जाएगा। इन सेंटरों में केवल महिलाओं का टीकाकरण किया जाएगा। अब तक 65 जिले ऐसे हैं जहां एक्टिव केसों की संख्या 600 से कम हो गई और वहां कर्फ्यू में छूट दी गई है। प्रदेश में 30 अप्रैल को 3 लाख 10 हजार 783 मरीजों की पीक की स्थिति के मुकाबले 35 दिन बाद शुक्रवार को 22,877 कोरोना केस ही एक्टिव हैं। अब तक 16 लाख 52 हजार लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं। यूपी में रिकवरी दर 97.4 प्रतिशत हो गया है। --आईएएनएस विकेटी/एएनएम