सभी के सहयोग से कोरोना के खिलाफ जीतेंगे जंग:  डॉ. हर्षवर्धन
सभी के सहयोग से कोरोना के खिलाफ जीतेंगे जंग: डॉ. हर्षवर्धन 
देश

सभी के सहयोग से कोरोना के खिलाफ जीतेंगे जंग: डॉ. हर्षवर्धन

Raftaar Desk - P2

- पीएनबी बैंक के सीएसआर गतिविधियों की सराहना की नई दिल्ली, 20 जुलाई (हि.स.)। केन्द्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के राष्ट्रीय स्तर पर सैनिटाइजर और मास्क वितरण अभियान की शुरुआत की। कॉरपोरेट सोशल रिस्पोन्सिबिलिटी के तहत शुरू किए इस अभियान में बैंक देश भर में मास्क और सैनिटाइजर वितरित करेगा। इस कार्यक्रम में पीएनबी के 22 जोनल कार्यालय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े। इस मौके पर बैंक के मैनिजिंग डायरेक्टर एसएस मल्लिकार्जुन राव सहित कई अधिकारी मौजूद थे। डॉ. हर्षवर्धन ने इस अवसर पर कहा कि कोरोना काल के बाद देश की अर्थव्यवस्था को दुरुस्त करने में बैंकिंग सेक्टर अहम रोल निभाएगा। प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत के विजन को साकार करने में बैंकिंग सेक्टर की अहम भूमिका होगी। उन्होंने कहा कि पीएनबी पहला स्वदेशी बैंक है, जो देश की स्वतंत्रता आंदोलन के समय स्थापित हुआ था। इस बैंक को स्वदेशी लोग ही चलाते हैं, जिसमें जलियांवाला बाग कमेटी का भी खाता हुआ करता था। पीएनबी के इस अभियान की सराहना करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मास्क और हैंड हाईजीन का ध्यान रख कर कोरोना से बचाव किया जा सकता है क्योंकि इन सब उपायों के साथ सामाजिक दूरी अपना कर लोग इस बीमारी से बचे रहे सकते हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि देश कोरोना को भी सभी के सहयोग से हरा देगा, जैसे पोलियो, स्मॉल पॉक्स, एड्स, निपाह, स्वाइन फ्लू और जिका वायरस को हराया है। हिन्दुस्थान समाचार/विजयलक्ष्मी/बच्चन-hindusthansamachar.in