corona-curfew-again-in-sagwara-of-dungarpur-corona-explosion-in-bohrawadi
corona-curfew-again-in-sagwara-of-dungarpur-corona-explosion-in-bohrawadi 
देश

डूंगरपुर के सागवाड़ा में फिर कोरोना कर्फ्यू, बोहरावाड़ी में कोरोना विस्फोट

Raftaar Desk - P2

उदयपुर/डूंगरपुर, 03 मार्च (हि.स.)। राजस्थान के डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा कस्बे के बोहरवाड़ी क्षेत्र व उसके समीपवर्ती मोहल्लों में बुधवार को कोरोना कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। यह कर्फ्यू आगामी आदेशों तक लागू रहेगा। इस दौरान जीरो मोबिलिटी का सख्ती से पालन किया जाएगा। सागवाड़ के उपखण्ड मजिस्ट्रेट राजीव द्विवेदी ने बुधवार दोपहर 2 बजे से कोरोना संक्रमण से बचाव के मद्देनजर प्रभावित क्षेत्रों में जीरो मोबिलिटी के सख्त पालन के निर्देश जारी किए। कोरोना कर्फ्यू के दौरान बाजार भी बंद रहेंगे। दूध व आवश्यक किराणा सामग्री घर-घर आपूर्ति की व्यवस्था रहेगी। दरअसल, इस क्षेत्र में एक साथ 26 कोरोना संक्रमित आने पर प्रशासन ने यह सख्त कदम उठाया है। फिलहाल यह कर्फ्यू आगामी आदेशों तक लागू रहेगा, इसकी अवधि निर्धारित नहीं की गई है। कोरोना से पिछले महीनों में राहत महसूस होने के बाद राजस्थान में यह पहला क्षेत्र है जहां कोरोना की दूसरी लहर का कहर बरपा है और कोरोना कर्फ्यू लगाना पड़ा है।