corona-could-be-controlled-by-efficient-strategy-of-chief-minister-brijesh-pathak
corona-could-be-controlled-by-efficient-strategy-of-chief-minister-brijesh-pathak 
देश

मुख्यमंत्री की कुशल रणनीति से कोरोना पर पाया जा सका नियंत्रण : बृजेश पाठक

Raftaar Desk - P2

-कैबिनेट मंत्री ने किया पौधरोपण, संगठन को मजबूत करने पर दिया जोर मनीष मिश्र अम्बेडकरनगर, 16 जून (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी सरकार और संगठन धीरे-धीरे चुनावी मूड में आती जा रही है। चुनावी कुरुक्षेत्र में भाजपा किसी भी प्रकार की कमी नहीं छोड़ना चाहती है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रभारी मंत्रीगण को अपने-अपने प्रभार वाले जनपदों में जमीनी स्तर पर कार्य करने का निर्देश जारी करते हुए संगठन को मजबूत करने वाली योजना पर कार्य करने को कहा है। इसी क्रम में प्रभारी मंत्री बृजेश पाठक के जनपद आगमन पर जनपद की सीमा यादव नगर पर पूर्व मंत्री धर्म राज निषाद, पूर्व प्रत्याशी अवधेश द्विवेदी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुधीर सिंह मिंटू, पूर्व जिलाध्यक्ष रमा शंकर सिंह, जिला उपाध्यक्ष विमलेंद्र प्रताप सिंह की मौजूदगी में स्वागत किया गया। प्रभारी मंत्री बृजेश पाठक ने गार्ड ऑफ ऑनर लिया। कानून मंत्री ने भाजपा जिलाध्यक्ष मिथिलेश त्रिपाठी, अवधेश द्विवेदी, जिलाधिकारी सैमुअल पॉल, पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटेहरी का निरीक्षण कर कोरोना टीकाकरण और अस्पताल की व्यवस्था का अवलोकन करने के बाद परिसर में पौधरोपण भी किया। कानून मंत्री ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लेने के उपरान्त कहा कि भाजपा सरकार ने जनहित में स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित जिन भी योजनाओं को लागू किया है उसका सीधा लाभ जनता को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी कुशल रणनीति से कोरोना महामारी के प्रकोप से प्रदेश को बड़े जनहानि से बचाकर कुशल नेतृत्व और शासक होने का प्रमाण दिया है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी में स्वास्थ्य बीमा योजना से काफी लाभ प्रदेश की जनता प्राप्त हुआ। उन्होंने जनपद के भाजपा कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाया है कि भाजपा सरकार और मैं स्वयं आपके साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं के पुरुषार्थ से जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में भाजपा प्रत्याशी विजयी होगा। कानून मंत्री ने कोरोना टीकाकरण की स्थिति, स्वास्थ्य सुविधाओं, कोरोना की संभावित तीसरी लहर की तैयारी के साथ ही परिसर में पौधरोपण करते हुए प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को स्वास्थ्य केंद्र की कुछ कमियों की तरफ इशारा कर कहा कि स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था चाक चौबंद होनी चाहिए। किसी भी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं किया जा सकता है। कानून मंत्री कोरोना महामारी काल में वेवाना मण्डल अध्यक्ष रवि सिंह चौहान के भाई की मृत्यु पर शोक संवेदना व्यक्त करने उनके घर पर भी गए। हिन्दुस्थान समाचार