congress39s-appeasement-politics-increasing-communal-violence-in-rajasthan-union-minister
congress39s-appeasement-politics-increasing-communal-violence-in-rajasthan-union-minister 
देश

कांग्रेस की तुष्टिकरण की राजनीति से राजस्थान में बढ़ रही सांप्रदायिक हिंसा : केंद्रीय मंत्री

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 12 मई (आईएएनएस)। केंद्रीय राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस की तुष्टिकरण की राजनीति के कारण राजस्थान में सांप्रदायिक हिंसा की घटनाएं बढ़ रही हैं। कैलाश चौधरी ने राजस्थान के हनुमानगढ़ के नोहर में विश्व हिंदू परिषद (वीएसपी) के ब्लॉक अध्यक्ष सतवीर सहारन पर हुए हमले का भी जिक्र किया। मंत्री ने घटना को दुखद करार दिया और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने ट्वीट किया, कांग्रेस की तुष्टिकरण की राजनीति के कारण राज्य में सांप्रदायिक हिंसा की घटनाएं बढ़ रही हैं और अपराधियों को भी प्रोत्साहन मिल रहा है। कैलाश चौधरी ने कहा, हनुमानगढ़ जिले के नोहर में महिलाओं से छेड़छाड़ करने वाले युवकों द्वारा विहिप अध्यक्ष पर हमला दुखद और निंदनीय है। इस घटना के सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। सतवीर सहारन की हालत गंभीर बतायी जा रही है। इस घटना को लेकर लोगों में आक्रोश हैं। तनावपूर्ण स्थिति के चलते इलाके में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। --आईएएनएस पीके/एसकेपी