congress-leader-met-with-home-minister-to-investigate-mp-mohan-delkar-suicide-case
congress-leader-met-with-home-minister-to-investigate-mp-mohan-delkar-suicide-case 
देश

सांसद मोहन डेलकर आत्महत्या मामले की जांच के लिए गृहमंत्री से मिले कांग्रेस के नेता

Raftaar Desk - P2

मुंबई, 24 फरवरी (हि.स.)। महाराष्ट्र कांग्रेस के नेताओं ने सांसद मोहन डेलकर की आत्महत्या मामले की गहन जांच की मांग को लेकर बुधवार को राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख से मुलाकात की। दादरा एवं नगर हवेली के निर्दलीय सांसद डेलकर का शव सोमवार को यहां के सी-ग्रीन साउथ होटल से बरामद किया गया था। महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रवक्ता सचिन सावंत ने पत्रकारों को बताया कि गृहमंत्री देशमुख ने मामले की गहन छानबीन किए जाने का आश्वासन दिया है।सावंत ने बताया कि मोहन डेलकर ने लगातार 7 बार लोकसभा चुनाव जीतकर अपने संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था लेकिन उन्होंने मुंबई में आकर मंगलवार को आत्महत्या कर ली। उनके शव के पास बरामद सुसाईड नोट में भाजपा के एक नेता के नाम का उल्लेख किया गया है, इसलिए इस मामले की गहन छानबीन करना जरूरी है। सावंत ने बताया कि डेलकर पिछले कई वर्षों से परेशान थे, जिसका उल्लेख भी उन्होंने सुसाईड नोट में किया है। हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर