communist-veteran-achuthanandan-turns-98
communist-veteran-achuthanandan-turns-98 
देश

98 साल के हुए कम्युनिस्ट वेटरन अच्युतानंदन

Raftaar Desk - P2

तिरुवनंतपुरम, 20 अक्टूबर (आईएएनएस)। दिग्गज माकपा नेता और केरल के पूर्व मुख्यमंत्री वी.एस. अच्युतानंदन बुधवार को 98 साल के हो गए है। देश के सबसे पुराने जीवित कम्युनिस्ट ने मुख्यधारा की राजनीति को छोड़कर वह सार्वजनिक चकाचौंध से दूर हो गए है, और अपने बेटे के आवास पर एक सेवानिवृत्त जीवन व्यतीत कर रहे है। एक सूत्र के अनुसार, दिग्गज नेता व्हील चेयर पर आश्रित हैं। वे अपना समय दैनिक समाचार पत्र पढ़कर और टेलीविजन पर समाचार देखते हुए घटनाओं से खुद को अपडेट रखकर बिताते है। महामारी के कारण, घर में आम तौर पर लोग नहीं आते है, लेकिन उनके कई शुभचिंतक अक्सर उनके बेटे अरुण कुमार से उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ करते रहते हैं। भले ही वह अलाप्पुझा गृह जिले में लौटना चाहते थे, जहां से वह राज्य में सर्वोच्च स्थान पर पहुंचे थे, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें पिछले साल राज्य की राजधानी में रहने की सलाह दी थी। --आईएएनएस एमएसबी/आरजेएस