commander-of-us-pacific-air-force-met-army-chief-narwane
commander-of-us-pacific-air-force-met-army-chief-narwane 
देश

सेना प्रमुख​ नरवणे से मिले ​अमेरिकी पैसिफिक वायुसेना के कमांडर

Raftaar Desk - P2

- रक्षा सचिव से भी हुई मुलाकात, द्विपक्षीय रक्षा सहयोग से संबंधित मामलों पर चर्चा की नई दिल्ली, 03 मार्च (हि.स.)। अमेरिकी प्रशांत वायुसेना के कमांडर जनरल केनेथ स्टीफन विल्सबैक ने बुधवार को सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे और रक्षा सचिव डॉ. अजय कुमार से मुलाकात करके द्विपक्षीय रक्षा सहयोग से संबंधित मामलों पर चर्चा की । अमेरिकी प्रशांत वायुसेना के कमांडर जनरल केनेथ स्टीफन विल्सबैक इन दिनों प्रतिनिधिमंडल के साथ भारत की यात्रा पर आये हैं । उन्होंने मंगलवार को अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ वायुसेना मुख्यालय में एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया से मुलाकात की थी। इस दौरान भारतीय वायुसेना और अमेरिकी वायुसेना के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के तरीकों से संबंधित मुद्दों पर व्यापक चर्चा हुई। आज सेना प्रमुख जनरल नरवणे और रक्षा सचिव डॉ. अजय कुमार से मुलाकात करके द्विपक्षीय रक्षा सहयोग से संबंधित मामलों पर चर्चा की है। हिन्दुस्थान समाचार/सुनीत