China should soon provide proper humanitarian aid to Indians stranded on its shores: Foreign Ministry
China should soon provide proper humanitarian aid to Indians stranded on its shores: Foreign Ministry 
देश

चीन अपने तटों पर जहाजों में फंसे भारतीयों को जल्द उचित मानवीय सहायता पहुंचाए : विदेश मंत्रालय

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 01 जनवरी (हि.स.)। भारत ने शुक्रवार को कहा है कि चीन अपने तटों पर जहाजों में फंसे भारतीयों को जल्द, उचित और समयबद्ध तरीके से मानवीय सहायता मुहैया कराए। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने यहां जारी वक्तव्य में कहा है -'चीन ने स्वयं आगे बढ़कर इन भारतीयों को सहयता देने की बात कही है। जहाजों में बनी गंभीर मानवीय स्थिति को देखते हुए हम उम्मीद करते हैं कि इस सहायता को तत्काल, व्यावहारिक और समयबद्ध तरीके से प्रदान किया जाएगा।' प्रवक्ता ने कहा कि चीन में भारतीय दूतावास बीजिंग, हेबै और तिआनजिन में चीनी अधिकारियों के साथ निरंतर संपर्क में है। मंत्रालय भी नई दिल्ली में चीनी दूतावास के माध्यम से संकट के जल्द समाधान के लिए प्रयासरत है। उल्लेखनीय है कि कोयला ले जा रहे मालक वाहक जहाज एमवी जगआनंद और एमवी अनास्तासिया क्रमशः 13 जून और 20 सितम्बर से चीनी तटों पर अटके हैं। जगआनंद में 23 भारतीय और अनास्तासिया में 16 भारतीय चालकदल सदस्य के रूप में जहाज में हैं। इनके परिवार वालों ने सरकार से इस संबंध में गुहार लगाई है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि हम समझते हैं कि अन्य देशों के कई अन्य जहाज भी अपने माल को उतारने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीजिंग में हमारा दूतावास बार-बार चीन के विदेश मंत्रालय और स्थानीय व प्रांतीय अधिकारियों के साथ इन मामलों को उठा रहा है। इसमें अनुरोध किया जा रहा है कि जहाजों या चालक दल को डाक और चालक दल को बदलने की अनुमति दी जाए। वे पिछले कुछ महीनों से इस मामले का पालन कर रहे हैं। भारतीय राजदूत ने व्यक्तिगत रूप से उप विदेश मंत्री के साथ इस मुद्दे को उठाया है। मंत्रालय भी चीनी दूतावास के साथ इस मुद्दे को देख रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/अनूप/मुकुंद-hindusthansamachar.in