chief-minister-naveen-said--at-present-the-central-government-does-not-want-to-impose-financial-burden
chief-minister-naveen-said--at-present-the-central-government-does-not-want-to-impose-financial-burden 
देश

मुख्यमंत्री नवीन ने कहा- वर्तमान में केन्द्र सरकार पर नहीं डालना चाहते आर्थिक बोझ

Raftaar Desk - P2

-ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने प्रधानमंत्री मोदी को दिया धन्यवाद भुवनेश्वर, 28 मई (हि.स.)। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने तूफान 'यास' के बाद ओडिशा का दौरा करने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री से उन्होंने यास के नुकसान व राज्य सरकार द्वारा तूफान के बाद किये जा रहे बचाव एवं राहत कार्यों की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि समीक्षा बैठक में केन्द्र सरकार से आर्थिक सहायता की मांग नहीं की गई है। इस समय केन्द्र सरकार पर हम बोझ लादना नहीं चाहते। अब की जो समस्या है उसे हम अपने संसाधनों से परिचालन करेंगे। हर साल प्राकृतिक आपदा आने के कारण राज्य सरकार ने दीर्घसूत्री समाधान के लिए केन्द्र सरकार से मांग की है। आपदा को संभाल सकने वाली बिजली-व्यवस्था के साथ तटों की सुरक्षा की मांग की गई है। हिन्दुस्थान समाचार/समन्वय