कानपुर इनकाउंटर को लेकर चिदंबरम ने योगी सरकार पर साधा निशाना
कानपुर इनकाउंटर को लेकर चिदंबरम ने योगी सरकार पर साधा निशाना 
देश

कानपुर इनकाउंटर को लेकर चिदंबरम ने योगी सरकार पर साधा निशाना

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 04 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के कानपुर में अपराधी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हुए हमले को लेकर सियासत गरमा गई है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने योगी सरकार को घेरते हुए कहा है कि सालों से शासन करने वाले ही राज्य की वर्तमान स्थिति के लिए जिम्मेदार हैं। उन्होंने यहां तक कहा कि उत्तर प्रदेश काफी पिछड़ा हुआ है क्योंकि सत्ताधारी लोगों ने इसकी कभी परवाह नहीं की। कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, "उत्तर प्रदेश हर मामले में पिछड़ा हुआ है और इसके लिए वो लोग जिम्मेदार हैं जो पिछले कई सालों से यहां शासन कर रहे हैं।" उन्होंने कहा कि कांग्रेस 1985-1989 के बाद से उत्तर प्रदेश की सत्ता में नहीं है। ऐसे में भाजपा कांग्रेस को दोष नहीं दे सकती है, तो सोच रही है कि किसे दोषी ठहराया जा सकता है? एक अन्य ट्वीट में चिदंबरम ने लिखा कि यह विश्वास करना मुश्किल है कि एक प्रशिक्षित पुलिस बल सूर्यास्त के बाद कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार करने के लिए जाती है। त्रासदी का पूर्वाभास हो गया था। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के लिए मैं पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। उलेखनीय है कि बीते दिन शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के कानपुर में कुख्यात अपराधी विकास दुबे को पकड़ने गई पुलिस टीम पर अपराधियों ने घात लगाकर हमला किया, जिसमें 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे। हिन्दुस्थान समाचार/आकाश/बच्चन-hindusthansamachar.in