छत्तीसगढ़:गरीब परिवारों के बच्चों को मोबाइल उपलब्ध कराने ‘डोनेट योर मोबाइल’ कैंपेन से जुड़ रहे शहरवासी
छत्तीसगढ़:गरीब परिवारों के बच्चों को मोबाइल उपलब्ध कराने ‘डोनेट योर मोबाइल’ कैंपेन से जुड़ रहे शहरवासी  
देश

छत्तीसगढ़:गरीब परिवारों के बच्चों को मोबाइल उपलब्ध कराने ‘डोनेट योर मोबाइल’ कैंपेन से जुड़ रहे शहरवासी

Raftaar Desk - P2

— नालंदा परिसर की लाईब्रेरियन समेत 10 लोगों ने दान किया स्मार्ट फोन रायपुर, 04 जुलाई (हि.स.)। छत्तीसगढ़ में आनलाइन क्लासेस के लिए गरीब परिवारों के बच्चों को मोबाइल उपलब्ध कराने ‘डोनेट योर मोबाइल’ कैंपेन से शहरवासी लगातार जुड़ रहे हैं। कैंपेन के पहले दिन ही शनिवार को नालंदा परिसर की लाइब्रेरियन मंजुला जैन और असिस्टेंट लाइब्रेरियन तृप्ति ताम्रकार, जैनम हाईट्स काॅलोनी की प्रीति जायसवाल, उत्कर्ष जायसवाल, रुचि वर्मा, हरिंदर सिंह संधू, सौरभ टिपणिस, रफाएल शाह, सौरभ अग्रवाल सहित अन्य लोगों ने 10 से अधिक स्मार्ट फोन गरीब बच्चों के लिए भेंट किया है। होप फ़ॉर हुमिनिटी, खालसा रिलीफ़ फाउंडेशन , ब्रेन हंट, ग्रीन आर्मी ,आभास फाउंडेशन जैसे शहर की कई सामाजिक संस्थाएं इस मुहिम का हिस्सा बनी हैं। रायपुर स्मार्ट सिटी लि. के महाप्रबंधक जनसंपर्क आशीष मिश्रा ने कहा कि, रायपुर स्मार्ट सिटी के प्रबंध संचालक सौरभ कुमार की पहल पर कोरोना संक्रमण को रोकने चल रही आनलाइन क्लासेस में पढ़ रहे निर्धन परिवारों के बच्चों को मोबाइल उपलब्ध कराने रायपुर स्मार्ट सिटी लि. द्वारा ‘डोनेट योर मोबाइल’ कार्यक्रम शुरू किया है। इसके अंतर्गत घर में रखे पुराने लेकिन सही हालत के स्मार्ट फोन आम लोगों से दान में प्राप्त कर जरूरत मंद बच्चों तक पहुँचाया जाएगा। कोरोना के संक्रमण को रोकने अभी स्कूल्स बंद हैं, लेकिन घर पर रहकर बच्चों के आनलाइन पढ़ाई का सिलसिला जारी है। टीचर ‘स्मार्ट मोबाइल फोन’ के माध्यम से बच्चों की आनलाइन क्लासेस करा रहे हैं। ऐसे में शहर के कई गरीब परिवारों के बच्चे घर पर स्मार्ट फोन न होने की वजह से अपनी पढ़ाई से बंचित हो रहे हैं सभी शहरवासियों से अपील है कि इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने मोबाइल नंबर - 968 579 2100 या 888 999 4411, 8871737121,982786006 पर संपर्क कर गरीब बच्चों की पढ़ाई के लिए ‘स्मार्ट मोबाइल फोन’ दान में दे सकते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/गायत्री प्रसाद-hindusthansamachar.in