center-election-commission-notice-on-plea-seeking-mandatory-mask-in-election-campaign
center-election-commission-notice-on-plea-seeking-mandatory-mask-in-election-campaign 
देश

चुनाव प्रचार में मास्क अनिवार्य करने की मांग वाली याचिका पर केंद्र, चुनाव आयोग को नोटिस

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 08 अप्रैल (हि.स.)। दिल्ली हाईकोर्ट ने पांच राज्यों में चुनाव प्रचार के दौरान मास्क पहनना अनिवार्य करने की मांग करनेवाली याचिका पर सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार और निर्वाचन आयोग को नोटिस जारी किया है। याचिका में कहा गया है कि पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामले काफी बढ़ रहे हैं, लेकिन चुनावों के दौरान न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है और न ही रैलियों में शामिल होने वाले नेता मास्क पहन रहे हैं। इससे कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल सकता है। इसलिए चुनावी रैलियों में मास्क पहनना अनिवार्य करने का दिशा-निर्देश जारी किया जाए। हिन्दुस्थान समाचार/ संजय/ पवन/