cds-general-rawat-wife-11-others-killed-in-helicopter-crash-lead-1
cds-general-rawat-wife-11-others-killed-in-helicopter-crash-lead-1 
देश

सीडीएस जनरल रावत, पत्नी, 11 अन्य की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत (लीड-1)

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 8 दिसंबर (आईएएनएस)। भारतीय वायुसेना का एमआई-17 हेलीकॉप्टर बुधवार को तमिलनाडु के नीलगिरि जिले में कुन्नूर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत का निधन हो गया, साथ ही उनकी पत्नी और अन्य 11 लोगों की भी मौत हो गई। यह घोषणा भारतीय वायुसेना ने की। वायुसेना ने एक ट्वीट में कहा, गहरे अफसोस के साथ बताना पड़ रहा है, अभी पता चला है कि जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और विमान में सवार 11 अन्य लोगों की दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में मौत हो गई। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने सिलसिलेवार ट्वीटों में कहा, तमिलनाडु में आज एक बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हेलीकॉप्टर दुर्घटना में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और अन्य 11 सशस्त्र बलों के कर्मियों के आकस्मिक निधन से गहरा दुख हुआ। उनका असामयिक निधन हमारे सशस्त्र बलों और देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है। उन्होंने कहा, जनरल रावत ने असाधारण साहस और परिश्रम के साथ देश की सेवा की थी। पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के रूप में उन्होंने हमारे सशस्त्र बलों की संयुक्तता की योजना तैयार की थी। सीडीएस डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज, वेलिंगटन में व्याख्यान देने जा रहे थे। कुल 14 लोगों के साथ हेलीकॉप्टर ने कोयंबटूर के पास सुलूर हवाईअड्डे से उड़ान भरी और कुन्नूर की ओर जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विमान लैंडिंग से कुछ मिनट पहले एक पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसमें आग लग गई। इस भीषण हादसे में कई लोग हताहत हुए। --आईएएनएस एसजीके/एएनएम