cbi-team-reaches-mumbai-and-starts-investigation
cbi-team-reaches-mumbai-and-starts-investigation 
देश

सीबीआई टीम ने मुंबई पहुंचकर शुरू की जांच

Raftaar Desk - P2

मुंबई, 06 अप्रैल (हि.स.)। पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख की जांच करने के लिए मंगलवार को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने मुंबई पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। इस टीम का नेतृत्व हिमाचल प्रदेश के 2006 के आईपीएस अधिकारी अभिषेक डूलर कर रहे हैं। सीबीआई टीम आज ही मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह का बयान दर्ज करेगी। पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख पर 100 करोड़ रुपये प्रतिमाह रंगदारी वसूलने का आदेश देने का आरोप लगाया था। इसी आरोप को लेकर वकील जयश्री पाटील ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी। जयश्री पाटिल ने अपनी याचिका में परमबीर सिंह के आरोपों की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की थी। सोमवार को हाईकोर्ट ने परमबीर सिंह के आरोपों की प्राथमिक जांच 15 दिन में करने का आदेश सीबीआई को दिया है। हाईकोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई निदेशक ने अनिल देशमुख की जांच करने के लिए अभिषेक डुलर के नेतृत्व में टीम गठित की है। इस टीम ने मुंबई में आकर जांच शुरू कर दी है। हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर/सुनीत