सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले की सीबीआई जांच जरूरी: फडणवीस
सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले की सीबीआई जांच जरूरी: फडणवीस 
देश

सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले की सीबीआई जांच जरूरी: फडणवीस

Raftaar Desk - P2

मुंबई, 31 जुलाई (हि.स.)। विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपुत आत्महत्या मामले की सीबीआई जांच की जानी चाहिए। फडणवीस ने कहा कि इस मामले में हर दिन नए-नए खुलासे सामने आ रहे हैं, साथ ही लोगों अधिकांश लोगों ने भी सीबीआई से जांच की मांग की है। देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि महाराष्ट्र पुलिस सक्षम है, इसमें किसी भी तरह का शक नहीं है। इस मामले में सीसीटीवी कैमरा बंद होने, मनी लॉड्रिंग होने जैसे कई तथ्य सामने आ रहे हैं। इस मामले में मनी लॉड्रिंग का मामला सामने आने पर इसकी जांच प्रवर्तन निदेशालय करने वाला है। फडणवीस ने कहा कि राज्य सरकार इस मामले की सीबीआई जांच में अनायास अड़ंगा लगा रही है। उल्लेखनीय है कि 14 जून को फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपुत ने बांद्रा स्थित अपने घर में ही आत्महत्या कर लिए थे। इस मामले की गहन जांच मुंबई पुलिस कर रही है,लेकिन सुशांत के पिता ने इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की है। हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर/सुनीत-hindusthansamachar.in