जाने सरकार ने अनलॉक 3.0 में आम आदमी को किन चीज़ों की दी छूट
जाने सरकार ने अनलॉक 3.0 में आम आदमी को किन चीज़ों की दी छूट 
देश

जाने सरकार ने अनलॉक 3.0 में आम आदमी को किन चीज़ों की दी छूट

Raftaar Desk - P2

जाने सरकार ने अनलॉक 3.0 में आम आदमी को किन चीज़ों की दी छूट लॉकडाउन के बाद देश को धीरे-धीरे खोलने की प्रक्रिया में अब सरकार ने अनलॉक 3.0 की प्रक्रिया के तहत कुछ और नियमों में ढील दे दी है। आइए जानते हैं कि नए नियम के तहत अब क्या क्या खुल सकेंगे? कंटेनमेंट जोन को लेकर सरकार अभी भी सख्त है। मेडिकल इमरजेंसी और जरूरी चीज़ों के अलावा किसी प्रकार की कोई आवाजाही नहीं की जा सकती है। अनलॉक 3.0 में मेट्रो, स्विमिंग पूल, सिनेमाघर, बार और थिएटर में 31 अगस्त तक इन जगहों पर अभी भी रोक लगी है। किसी भी प्रकार के बड़े राजनीतिक, सामाजिक और अकादमिक समारोह को करने पर पूरी तरह रोक लगाई गई है। नए नियमों के बाद अब देश में रात का कर्फ्यू हटा दिया गया है। साथ ही जिम और योग संस्थानों को खोलने की अनुमति दे दी गई है। स्वतंत्रता दिवस के तहत होने वाले सभी कार्यक्रमों को सोशल डिस्टेंसिंग और स्वास्थ्य प्रोटोकॉल जैसे मास्क आदि के साथ किया जाएगा। Thank You, Like our Facebook Page - @24GhanteUpdate 24 Ghante Online | Latest Hindi News-24ghanteonline.com