Cadre of militant organization KLO arrested with pistol
Cadre of militant organization KLO arrested with pistol 
देश

पिस्तौल के साथ उग्रवादी संगठन केएलओ का कैडर गिरफ्तार

Raftaar Desk - P2

कोकराझार (असम), 15 जनवरी (हि.स.)। कोकराझार जिला के काचुगांव थानांतर्गत इलाके में बीती रात अभियान चलाते हुए कामतापुर लिबरेशन आर्मी (केएलओ) के एक कैडर को गिरफ्तार किया है। उग्रवादी के पास से पिस्तौल व अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गयी है। गिरफ्तार कैडर की पहचान प्रदीप रॉय उर्फ चांगमा के रूप में की गयी है। कैडर मूल रूप से चिरांग जिला के ढालीगांव थानांतर्गत अंकोरबारी गांव का निवासी बताया गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया है कि गुप्त सूचना के आधार पर काचुगांव थाने के एएसपी सिद्धार्थ नाहर के नेतृत्व में कोकराझार के काचुगांव स्थित सेना कैंप के जवान और असम पुलिस के जवानों की एक टीम ने अभियान चलाते हुए गुरुवार की देर शाम को कालीपुखरी के सालाकाटी इलाके में खेत में छुपे बैठे केएलओ कैडर को गिरफ्तार किया। उसके पास से एक 7.65 एमएम की पिस्तौल, एक मैगजीन, 06 7.65 एमएम पिस्तौल के जिंदा कारतूस के साथ ही अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गयी है। उग्रवादी को पूछताछ के लिए कोकराझार पुलिस अपने साथ लेकर गयी है। हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद-hindusthansamachar.in