cabinet-india-approves-mou-related-to-agricultural-cooperation-between-fiji
cabinet-india-approves-mou-related-to-agricultural-cooperation-between-fiji 
देश

कैबिनेट : भारत फिजी के बीच कृषि सहयोग से जुड़े एमओयू को मंजूरी

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 03 मार्च (हि.स)। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को कृषि व किसान कल्याण मंत्रालय और फिजी के कृषि मंत्रालय के बीच कृषि के साथ-साथ उससे संबद्ध क्षेत्रों को लेकर समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर की मंजूरी दे दी है। सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार प्रक्रियाओं व योजनाओं को निर्धारित करने और दोनों देशों की एजेंसियों के माध्यम से उद्देश्य प्राप्ति में सहयोग कार्यक्रमों की योजना बनाने के लिए एक संयुक्त कार्यकारी समूह (जेडब्ल्यूजी) का गठन होगा। जेडब्ल्यूजी हर दो सालों में एक बार भारत और फिजी में अपनी बैठक करेगा। इसके अलावा प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली केंद्रीय मंत्रिमंडल को नवीकरणीय ऊर्जा सहयोग के क्षेत्र में भारत और फ्रांस के बीच हुए समझौता ज्ञापन (एमओयू) के बारे में अवगत कराया गया। इस संदर्भ में एमओयू पर इसी साल जनवरी में हस्ताक्षर हुए थे। हिन्दुस्थान समाचार/अनूप