bumper-voting-in-eighth-phase-also-lowest-polling-in-kolkata
bumper-voting-in-eighth-phase-also-lowest-polling-in-kolkata 
देश

आठवें चरण में भी हुई बंपर वोटिंग, कोलकाता में सबसे कम मतदान

Raftaar Desk - P2

कोलकाता, 29 अप्रैल (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में गुरुवार को अंतिम चरण की वोटिंग जारी है और बाकी चरणों की तरह इस बार भी लोगों ने बढ़-चढ़कर मतदान किया है। आठवें चरण में मतदान का रुझान बाकी चरणों की तुलना में और भी बेहतर है। राजधानी कोलकाता में मतदान का आंकड़ा यहां लोगों की चुनावी निष्क्रियता को उजागर कर रहा है। चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक शाम पांच बजे तक पूरे राज्य में औसतन 71.32 फ़ीसदी वोटिंग हुई है। सबसे अधिक वोटिंग मालदा में हुई है। यहां 77.12 फीसदी लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर चुके हैं। उसके बाद मुर्शिदाबाद में हुई है। यहां 75.87 फ़ीसदी लोगों अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर चुके हैं। बीरभूम में भी 74.41 फ़ीसदी लोग वोट दे चुके हैं जबकि उत्तर कोलकाता में सबसे कम 51.64 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है। अभी भी डेढ़ घंटे का आंकड़ा आना बाकी है। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/सुनीत