budget-to-strengthen-the-poor-farmers-and-the-middle-class-nadda
budget-to-strengthen-the-poor-farmers-and-the-middle-class-nadda 
देश

गरीबों, किसानों और मध्यम वर्ग को मजबूती प्रदान करने वाला बजटः नड्डा

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 01 फरवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जेपी नड्डा ने केंद्रीय बजट की सराहना करते हुए कहा कि ये गरीबों, किसानों, मध्यम वर्ग को मजबूती प्रदान करने और राजकोषीय घाटे को काफी हद तक सीमा में रखने वाला देश की आर्थिक गति को तेज करने वाला बजट है। नड्डा ने सोमवार को लोकसभा में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण केंद्रीय बजट 2021-22 पेश किए जाने के बाद प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये डिजिटल इंडिया का पहला डिजिटल बजट है । उन्होंने कहा कि इस बजट में यथार्थ का एहसास भी है और विकास का विश्वास भी है । उन्होंने बजट को सर्वस्पर्शी एवं सर्वसमावेशी बताते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण का आभार जताया। नड्डा ने कहा कि यह बजट नियमों और प्रक्रियाओं को सरल बनाकर आम लोगों के जीवन में ईज ऑफ लिविंग को बढ़ाने पर इस बजट में जोर दिया गया है। वर्ष 2021 का बजट असाधारण परिस्थितियों के बीच पेश किया गया है। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि पहली बार स्वास्थ्य क्षेत्र के बजट में 137 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में बजट को 92,000 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 2 लाख 23 हजार करोड़ तक पहुंचाया गया है। 64,180 करोड़ रुपये आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत परियोजना के लिए दिए गए हैं। ये अपने आप में भारत की स्वास्थ्य की तस्वीर बदलने वाला है। सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के मंत्र ये प्रेरित होकर 2021-22 का बजट पेश हुआ है। हिन्दुस्थान समाचार/अजीत-hindusthansamachar.in