budget-giving-relief-to-every-section-of-the-society-chandrakant-patil
budget-giving-relief-to-every-section-of-the-society-chandrakant-patil 
देश

समाज के हर वर्ग को राहत देने वाला बजट : चंद्रकांत पाटील

Raftaar Desk - P2

मुंबई, 01 फरवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की ओर से संसद में पेश बजट में हेल्थ सेक्टर के लिए सर्वाधिक प्रावधान किया गया है। यह बजट समाज के हर वर्ग को राहत देने वाला है। चंद्रकांत पाटील ने सोमवार को पत्रकारों से कहा कि कोरोना की वजह से विश्व की आर्थिक व्यवस्था खराब हो गई थी। इसे देखते हुए प्रधानमंत्री ने बजट में स्वास्थ्य के लिए विशेष प्रावधान किया है। इसी तरह बजट में मूलभूत सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया गया है। महाराष्ट्र में नासिक और नागपुर में मेट्रो की घोषणा बजट में की गई है। इससे इन दोनों जिलों में लोगों को राहत मिल सकेगी। पाटील ने कहा कि इस बजट में किसानों व ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए विशेष ध्यान दिया गया है। ग्रामीण इलाकों में स्वामित्व योजना लागू करने की घोषणा की गई है। कृषि उत्पाद के मूल्यवृद्धि व निर्यात के लिए ऑपरेशन ग्रीन योजना का विस्तार किया गया है। बजट में अनुसूचित जाति का भी विशेष ध्यान रखा गया है। हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर-hindusthansamachar.in