bsf-truck-overturned-with-ammunition-six-soldiers-injured
bsf-truck-overturned-with-ammunition-six-soldiers-injured 
देश

गोला बारूद से भरा बीएसएफ का ट्रक पलटा, छह जवान घायल

Raftaar Desk - P2

जोधपुर, 20 फरवरी (हि.स.)। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) तोपखाना का एक ट्रक शनिवार को फलोदी तहसील के बीठड़ी गांव के नजदीक स्टेयरिंग फेल होने से पलटी खा गया। गनीमत रही की ट्रक में भरा गोला बारूद नहीं फटा अन्यथा बड़ी हानि हो सकती थी। इस ट्रक में छह जवान सवार थे। जोकि ट्रक के पलटी खाने से मामूली रूप से जख्मी हो गए। बाद में प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। सूचना पर फलोदी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और गोला बारूद को अन्य ट्रक में भरवा कर पोकरण के लिए रवाना किया गया। फलोदी थानाधिकारी गिरधारी लाल ने बताया कि बीएसएफ का एक ट्रक शनिवार को कानोई से पोकरण फायरिंग रेंज की तरफ जा रहा था। यह ट्रक फलोदी सीमा से होते हुए बीठड़ी गांव की सरहद में पहुंचा तब उसका स्टेयरिंग फेल हो गया। इससे गोलाई पर यह ट्रक अचानक से पलटी खा गया। यह ट्रक 1044 बीएसएफ तोपखाना या आर्टलरी का था। ट्रक में काफी मात्रा में गोला बारूद भरा था। ट्रक के पलटी खाते ही गोला बारूद बिखर गया। मगर गनीमत रही कि वह फटा नहीं, अन्यथा बड़ी हानि हो सकती थी। इस ट्रक में बीएसएफ के छह जवानों को मामूली रूप से चोटें लगी। प्राथमिक उपचार के बाद रवाना कर दिया गया। गोला बारूद को अन्य ट्रक में भरवाया गया और पोकरण के लिए भेज दिया गया। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप