breaking-clearing-the-way-for-indian-citizenship-for-non-muslims-notification-issued
breaking-clearing-the-way-for-indian-citizenship-for-non-muslims-notification-issued 
देश

(ब्रेकिंग) गैर मुसलिमों के लिए भारत की नागरिकता का रास्ता साफ, अधिसूचना जारी

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 29 मई (हि.स.)। केंद्र सरकार ने पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से सम्बंध रखने वाले गैर-मुस्लिम शरणार्थियों से भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ये शरणार्थी गुजरात, राजस्थान, छत्तीसगढ़, हरियाणा तथा पंजाब के 13 जिलों में हैं। गृह मंत्रालय ने शुक्रवार रात इस बारे में अधिसूचना जारी की। दो साल पहले 2019 में बने सीएए कानून का देश के विभिन्न हिस्सों में विरोध हुआ था। तब से यह कानून अमल में नहीं लाया जा सका है। अब नयी अधिसूचना के साथ ऐसे शरणार्थियों के लिए भारत के नागरिक बनने का रास्ता साफ हो गया है। हिंदुस्थान समाचार/ प्रभात ओझा