border-dispute-hearing-deferred-on-odisha-government39s-contempt-petition-against-andhra
border-dispute-hearing-deferred-on-odisha-government39s-contempt-petition-against-andhra 
देश

सीमा विवाद: आंध्र के खिलाफ ओडिशा सरकार की अवमानना याचिका पर सुनवाई टली

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 19 फरवरी (हि.स.)। सुप्रीम कोर्ट ने कोरापुर जिले में जमीन कब्जे को लेकर आंध्रप्रदेश सरकार के खिलाफ ओडिशा सरकार की अवमानना याचिका पर सुनवाई टाल दी है। शुक्रवार को ओडिशा सरकार की ओर से वकील विकास सिंह और आंध्रप्रदेश सरकार की ओर से पेश वकील महफूज ए नाजकी ने सुनवाई स्थगित करने की मांग की, जिसके बाद जस्टिस एएम खानविलकर की अध्यक्षता वाली बेंच ने चार हफ्ते के लिए सुनवाई टाल दी। पिछले 12 फरवरी को कोर्ट ने आंध्रप्रदेश सरकार को नोटिस जारी किया था। आंध्रप्रदेश सरकार ने कोटिया ग्राम पंचायत के तीन गांवों में पंचायत चुनाव कराने का ऐलान किया था। ओडिशा सरकार का कहना है कि ये तीनों गांव उसकी सीमा में आते हैं, लेकिन आंध्र प्रदेश वहां पंचायत चुनाव कराना चाहता है। ओडिशा के कोरापुट जिले के ये तीन गांव आंध्रप्रदेश से सटे हैं। यहां पर आंध्रप्रदेश सरकार इन तीनों गांवों को अपनी सीमा में बताते हुए पंचायत चुनाव कराना चाहती है। हिन्दुस्थान समाचार/संजय/सुनीत