bjp39s-ct-ravi-said-jinnah-mentality-will-not-work-anymore
bjp39s-ct-ravi-said-jinnah-mentality-will-not-work-anymore 
देश

बीजेपी के सीटी रवि ने कहा, जिन्ना मानसिकता अब काम नहीं करेगी

Raftaar Desk - P2

बेंगलुरु, 17 मार्च (आईएएनएस)। मुस्लिम संगठनों के कक्षाओं में हिजाब पहनने पर पाबंदी के फैसले के खिलाफ किए गए बंद के आह्वान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सी.टी. रवि ने गुरुवार को कहा कि लोगों को जिन्ना मानसिकता को छोड़ने की जरूरत है। रवि ने कहा, उन्होंने शाह बानो मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भी यही किया। तब राजीव गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार उनके दबाव के आगे झुक गई। यह आपके एजेंडे को जारी रखने का समय नहीं है। उन्होंने कहा, जिन्ना की मानसिकता से बाहर आएं और भारतीयता की भावना विकसित करें। जिन्ना का एजेंडा अब काम नहीं करेगा। उन्होंन्ने कहा, अगर उन्हें लगता है कि वे अदालतों को डरा सकते हैं, तो अदालतें परेशान नहीं होंगी, अगर उन्हें लगता है कि वे सरकार को धमकी दे सकते हैं, तो यह संभव नहीं है। यह भाजपा सरकार है जो राष्ट्रीय हित को सर्वोपरि देखती है। रवि ने कहा, फैसला उनकी मर्जी के मुताबिक होगा तो वे संविधान और अदालत की बात करेंगे। अगर उन्हें उल्टा फैसला मिलता है, तो वे अपने एजेंडे के बारे में बात करते हैं। उन्होंने कहा, यह ऐसी सरकार नहीं है जो डगमगाएगी, सरकार में डर पैदा करना भी संभव नहीं है। कक्षाओं में हिजाब पर प्रतिबंध लगाने वाले कर्नाटक उच्च न्यायालय की विशेष पीठ के फैसले के खिलाफ मुस्लिम संगठनों ने गुरुवार को बंद का आह्वान किया है। पुलिस ने संवेदनशील इलाकों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है। --आईएएनएस आरएचए/एएनएम