राजस्थान में BJP नेताओं में मुख्यमंत्री बनने की होड़ लगी हुई है लेकिन इनमें दम नहीं: सीएम गहलोत
राजस्थान में BJP नेताओं में मुख्यमंत्री बनने की होड़ लगी हुई है लेकिन इनमें दम नहीं: सीएम गहलोत 
देश

राजस्थान में BJP नेताओं में मुख्यमंत्री बनने की होड़ लगी हुई है लेकिन इनमें दम नहीं: सीएम गहलोत

Raftaar Desk - P2

राजस्थान में चल रहे सियासी घमासान के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज एक बार फिर बीजेपी पर जमकर निशान साधा। जैसलमेर में मीडिया से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि देश में हालात गंभीर बने हुए है। चुनी हुई सरकार को गिराने की साजिश की जा रही है। सीएम ने कहा कि बीजेपी हॉर्स ट्रेडिंग का खेल गलत है। इससे देश में लोकतंत्र खतरे में है। उन्होंने कहा कि मैं एग्रेसिव नहीं हूं। मैं बड़े प्यार और मोहब्बत से बात करता हूं. मेरा मुस्कुराना गॉड गिफ्टेड है। वहीं पायलट गुट पर बोलते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि अगर आलाकमान उन्हें माफ करता है तो जितने भी हैं उन सबको गले लगाउंगा। इस दौरान सीएम गहलोत ने पूर्व मुख्यमंत्री का जिक्र करते हुए कहा कि बीजेपी के नए-नए नेता वसुंधरा राजे से टक्कर लेना चाहते हैं लेकिन इनमें दम नहीं है। उन्होंने वसुंधरा राजे को लेकर कहा कि वसुंधरा राजे तो पता नहीं कहां गायब हो गई है। वो कहीं नजर नहीं आ रही लेकिन बाकी बीजेपी नेताओं में मुख्यमंत्री बनने की होड़ लगी हुई है। इसके साथ ही गहलोत ने कहा कि पीएम मोदी को राजस्थान में चल रहे खरीद फरोख्त मामले को रुकवाना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि मैंने पीएम से इस बारे में बात भी की है और साथ ही कोरोना को लेकर भी प्रधानमंत्री से बात हुई। राजस्थान की देश-दुनिया में तारीफ हो रही है। सीएम ने कहा कि राजस्थान में कोरोना से मृत्यु दर सबसे कम है। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या इसलिए बढ़ रही क्योंकि हमने जांच बढ़ा दी है। हमने दूसरे राज्यों को भी प्रस्ताव दिया है कि वे चाहे तो यहां जांचे करवा सकते हैं।-newsindialive.in