bjp-leader-praveen-darekar-meets-governor-demands-recommendation-of-president39s-rule
bjp-leader-praveen-darekar-meets-governor-demands-recommendation-of-president39s-rule 
देश

राज्यपाल से मिले भाजपा नेता प्रवीण दरेकर, राष्ट्रपति शासन की सिफारिश करने की मांग

Raftaar Desk - P2

मुंबई, 22 मार्च (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता एवं विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष प्रवीण दरेकर सोमवार शाम को राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी से मुलाकात की। उन्होंने राज्यपाल से सूबे में राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश करने की मांग की। प्रवीण दरेकर ने राजभवन में राज्यपाल से मिलने के बाद पत्रकारों को बताया कि राज्यपाल से इस तरह की मांग करने की जरूरत नहीं है। राजभवन में हर तरह की जानकारी उपलब्ध है, इसलिए राज्यपाल खुद इस संबंध में उचित निर्णय लेंगे। प्रवीण दरेकर ने कहा कि राज्य में गृहमंत्री के इशारे पर वसूली अभियान शुरू है। राज्य में तीन दल की महाविकास आघाड़ी सरकार सिर्फ अपनी सरकार बचाने का ही प्रयास कर रही है जबकि महाविकास आघाड़ी सरकार को राज्य की जनता की कोई चिंता नहीं है। उन्होंने कहा कि राज्य में सरकार के इशारे पर चल रहे वसूली अभियान से कानून व्यवस्था खराब हो गई है, कोई भी सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है। किसानों की हालत खराब है, राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है । सरकार की ओर से कोरोना संक्रमितों की संख्या घटाने के लिए कोई प्रभावी काम नहीं किया जा रहा है। दरेकर ने कहा कि राजभवन पर राज्य की हर स्थिति की जानकारी उपलब्ध है, इसलिए राज्यपाल बहुत जल्द उचित निर्णय लेंगे। हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर