bjp-jjp-alliance-will-decide-jointly-in-kalka-ellenabad-manohar-lal
bjp-jjp-alliance-will-decide-jointly-in-kalka-ellenabad-manohar-lal 
देश

भाजपा-जजपा गठबंधन मिलकर तय करेंगे कालका-ऐलनाबााद मेंं प्रत्याशी:मनोहर लाल

Raftaar Desk - P2

हाईकमान की मंजूरी के बिना नहीं हो सकता मंत्रिमंडल बदलाव भाजपा-जजपा बहुमत में कांग्रेस करे खुद की चिंता चंडीगढ़, 28 फरवरी। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि हरियाणा में प्रदेश में दो उपचुनाव होने हैं। यह दोनों उपचुनाव पहले की तरह गठबंधन द्वारा मिलकर लड़े जाएंगे। मुख्यमंत्री रविवार को चंडीगढ़ आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। सीएम ने कहा कि कालका व ऐलनाबाद विधानसभा सीटों के रिक्त होने की अधिसूचना विधानसभा द्वारा जारी की जा चुकी है। इसकी सूचना चुनाव आयोग को भी दी जा चुकी है। माना जा रहा है कि उपचुनाव जून-जुलाई में हो सकते हैं। पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव पर सीएम ने कहा कि इस बारे अभी कुछ तय नहीं है। चुनावों का ऐलान होने के बाद ही फैसला करेंगे। उन्होंने माना कि पंचायत चुनावों में अभी देरी हो सकती है। नई बनी ग्राम पंचायतों की वार्डबंदी चल रही है। सीएम ने स्वीकार किया कि किसान आंदोलन की वजह से भी चुनावों में देरी हुई है। प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार से जुड़े सवाल का सीएम ने सीधे तौर पर तो जवाब नहीं दिया, लेकिन बातचीत से ऐसे संकेत मिले कि बजट सत्र के बाद विस्तार हो सकता है। उन्होंने कहा कि भले ही, यह उनका अधिकार क्षेत्र है लेकिन हाईकमान से चर्चा जरूरी है। मंत्रिमंडल में दो सीट खाली है। एक जेजेपी का मंत्री बनेगा तो दूसरा भाजपा का होगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पूर्व सीएम व विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा बजट सत्र में लाए जाने वाले अविश्वास प्रस्ताव पर चुटकी लेते हुए सीएम ने कहा कि अल्पमत में वे हैं हम नहीं। हमारी बहुमत की सरकार है और किसी तरह का खतरा नहीं। भाजपा-जेजेपी गठबंधन पूरी तरह से मजबूत है। उन्होंने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव लाना कांग्रेस का अधिकार है, उन्हें लाना चाहिए। हम उनका स्वागत करते हैं। हिन्दुस्थान समाचार