bjp-aggressive-on-forest-minister-sanjay-rathod39s-resignation
bjp-aggressive-on-forest-minister-sanjay-rathod39s-resignation 
देश

वनमंत्री संजय राठोड़ के इस्तीफे पर भाजपा आक्रामक

Raftaar Desk - P2

मुंबई, 26 फरवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के नेता व विधायक अतुल भातखलकर ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री ने वनमंत्री संजय राठोड़ का इस्तीफा नहीं लिया तो भाजपा बजट सत्र चलने नहीं देगी। अतुल भातखलकर ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि टिकटाक स्टार पूजा चव्हाण की आत्महत्या के बाद सोशल मीडिया में वनमंत्री संजय राठोड़ के बारे में कई पोस्ट वायरल हुए हैं। इस मामले में पुलिस को स्वत: मामला दर्ज कर जांच करनी चाहिए थी,लेकिन पुलिस राजनीतिक दबाव की वजह से मामला दर्ज नहीं कर रही है। भातखलकर ने कहा कि इस मामले में वनमंत्री की भूमिका पूरी तरह से संदिग्ध है लेकिन पुलिस राठोड़ को बचा रही है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सिर्फ वासिम में भीड़ जमा करने पर संजय राठोड़ को फटकार लगाई थी,लेकिन पूजा चव्हाण आत्महत्या मामले में मुख्यमंत्री की ओर से अब तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है। भातखलकर ने कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को तत्काल संदिग्ध मंत्री संजय राठोड़ को मंत्री समूह से बाहर कर देना चाहिए। अगर मुख्यमंत्री ऐसा नहीं किया तो भाजपा १ मार्च होने वाला विधानमंडल का अधिवेशन चलने नहीं देगी। हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर/सुनीत