Sushant Case: BMW-Jaguar तो कहीं ऑटो रिक्‍शा-बाइक, मुंबई में कुछ यूं छानबीन कर रही बिहार पुलिस
Sushant Case: BMW-Jaguar तो कहीं ऑटो रिक्‍शा-बाइक, मुंबई में कुछ यूं छानबीन कर रही बिहार पुलिस 
देश

Sushant Case: BMW-Jaguar तो कहीं ऑटो रिक्‍शा-बाइक, मुंबई में कुछ यूं छानबीन कर रही बिहार पुलिस

Raftaar Desk - P2

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के मामले में उनके पिता की शिकायत पर पटना पुलिस (Patna Police) की एक टीम मुंबई में जांच के लिए गई हुई है. इन सब के बीच पटना पुलिस की टीम के आने-जाने के लिए BMW से लेकर जगुआर (Jaguar) गाड़ी तक के इस्तेमाल ने सबका ध्यान खींचा हुआ है. ऑनलाइन मीडिया के मुताबिक, सूत्रों ने बताया कि अभिनेता की मौत की परिस्थितियों की जांच किए बिना, मुंबई पुलिस से बहुत कम सहयोग लेकर, पटना पुलिस टीम आने-जाने के लिए बीएमडब्ल्यू और जगुआर से लेकर ऑटो-रिक्शा और बाइक तक का इस्तेमाल कर रही है. पटना पुलिस ने BMW से ऑटो-रिक्शा और फिर जगुआर में किया सफर गुरुवार को पटना पुलिस को एक सफेद BMW कार में बांद्रा में कोटक महिंद्रा बैंक में देखा गया. जब लग्जरी कार में सवार पुलिस का वीडियो मीडिया में आई, तो टीम ने लक्जरी कार को छोड़ ऑटो-रिक्शा को चुना. उसी शाम पटना पुलिस की यही टीम सुशांत सिंह राजपूत की एक्स गर्लफ्रेंड अभिनेत्री अंकिता लोखंडे के घर जगुआर कार में पहुंची. पटना पुलिस बाइक से पहुंची मुंबई क्राइम ब्रांच ऑफिस वहीं इससे एक दिन पहले पटना पुलिस मुंबई क्राइम ब्रांच की दफ्तर, एक वरिष्ठ अधिकारी से मुलाकात करने पहुंची. हालांकि, यह मुलाकात तो नहीं हुई, लेकिन वहीं यह टीम बाइक से पहुंची थी. सुशांत के पिता ने किया रिया चक्रवर्ती के खिलाफ केस मालूम हो कि सुशांत के पिता ने सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती खिलाफ (Rhea Chakraborty) पैसों से जुड़े मामले में केस दर्ज कराया है. इसी मामले में बिहार पुलिस की टीम सुशांत सिंह राजपूत से जुड़े सभी लोगों से पूछताछ करने मुंबई में मौजूद है. सुशांत के परिवार ने अपनी याचिका में आरोप लगाए हैं कि रिया ने सुशांत से अपने बैंक में पैसे ट्रांसफर कराए और उन्हें मानसिक रूप से भी परेशान किया था.-newsindialive.in