bihar-jaap-took-out-bullock-cart-gig-march-in-protest-against-the-increase-in-the-price-of-petroleum-products
bihar-jaap-took-out-bullock-cart-gig-march-in-protest-against-the-increase-in-the-price-of-petroleum-products 
देश

बिहार : पेट्रोलियम पदार्थो के मूल्य में वृद्घि के विरोध में जाप ने निकाला बैलगाड़ी टमटम मार्च

Raftaar Desk - P2

पटना, 30 जून (आईएएनएस)। बढ़ती महंगाई और पेट्रोलियम पदार्थो के बढ़ते मूल्यों के विरोध में बुधवार को जन अधिकार युवा परिषद ने पटना में अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान जन अधिकार युवा परिषद के कार्यकर्ताओं ने बैलगाड़ी पर बाइक रखकर यात्रा निकाली। बैलगाड़ी टमटम मार्च पाटलिपुत्रा गोलम्बर से निकलकर पीएंडएम मार्ग के पास पहुंचकर समाप्त हो गया। जन अधिकार युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजू दानवीर ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि देश में लगातार मंहगाई आसमान छू रही है। डीजल और पेट्रोल के मूल्य 100 रुपये पार कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के सात वर्षो में 45 रुपया से ज्यादा पेट्रोल महंगा हो गया। डीजल के बढ़ते दामों के कारण खेती महंगी हो गई हैं। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार जब तक पेट्रोलियम पदार्थो से टैक्स को खत्म नहीं करेगी, तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने सरकार से पेट्रोलियम पदार्थो को जीएसटी के दायरे में लाने की मांग की। जन अधिकार पार्टी (जाप) के प्रदेश अध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह कुशवाहा ने कहा कि महंगाई के खिलाफ हमारी पार्टी का आंदोलन जारी हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण देश के कई हिस्सों में पेट्रोल की कीमतें बीते दिन 100 रुपये प्रति लीटर का आंकड़ा पार कर चुका है। इस मार्च में जाप के कई कार्यकर्ता और नेता सम्मिलित हुए। --आईएएनएस एमएनपी/एएनएम