bihar-congress-took-to-the-road-against-rising-inflation-took-out-cycle-rally-in-patna
bihar-congress-took-to-the-road-against-rising-inflation-took-out-cycle-rally-in-patna 
देश

बिहार : बढ़ती महंगाई के खिलाफ सड़क पर उतरी कांग्रेस, पटना में निकाली साइकिल रैली

Raftaar Desk - P2

पटना, 17 जुलाई (आईएएनएस)। बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस शनिवार को सड़क पर उतरी और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने महंगाई के खिलाफ बोरिंग रोड चौराहे से लेकर गांधी मैदान तक साइकिल रैली निकाली। इस दौरान कई नेता टमटम और बैलगाड़ी पर भी सवार होकर रैली में भाग लेने पहुंचे। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, बोरिंग रोड चौराहे पर सभी नेता एकत्रित हुए और गांधी मैदान तक साइकिल चलाई। गांधी मैदान पहुंच कर साइकिल रैली समाप्त हो गई। इस कार्यक्रम में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी भक्त चरण दास, प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा और कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने हिस्सा लिया। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी भक्त चरण दास ने कहा कि आज महंगाई के कारण आमलोग त्रस्त हैं, लेकिन सरकार का ध्यान इस ओर नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को मजबूरी में साइकिल रैली निकालनी पड़ी, जिससे सरकार का ध्यान इस ओर जाए। उन्होंने कहा कि पेट्रोलियम पदाथरे, खाद्य पदार्थ, खाद्य तेल, दवाई के मूल्य पर सरकार नियंत्रण ही नहीं करना चाहती, जिससे इसके दाम लगातार बढ़ रहे हैं। --आईएएनएस एमएनपी/एएनएम