भोपाल मास्टर प्लान पर मंत्री भूपेंद्र सिंह ने अधिकारियों से चर्चा की; 9 अगस्त तक आपत्ति और सुझाव दिए जा सकते हैं
भोपाल मास्टर प्लान पर मंत्री भूपेंद्र सिंह ने अधिकारियों से चर्चा की; 9 अगस्त तक आपत्ति और सुझाव दिए जा सकते हैं 
देश

भोपाल मास्टर प्लान पर मंत्री भूपेंद्र सिंह ने अधिकारियों से चर्चा की; 9 अगस्त तक आपत्ति और सुझाव दिए जा सकते हैं

Raftaar Desk - P2

प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने भोपाल मास्टर प्लान के संबंध में जानकारी ली। अधिकारियों ने पावर प्वांइट प्रेजेंटेशन के जरिए भोपाल मास्टर प्लान के बारे में बिंदुवार जानकारी दी गई। बता दें कि भोपाल मास्टर प्लान पर 9 अगस्त तक आपत्ति और सुझाव दिए जा सकते हैं। भूपेंद्र सिंह ने मंगलवार को मंत्रालय में बुलाई गई मीटिंग में भोपाल मास्टर प्लान में सुझाव एवं आपत्ति की स्थिति की जानकारी भी ली। भोपाल मास्टर प्लान पर आपत्ति और सुझाव देने के लिए लोगों पास 9 अगस्त का समय है। इसके बाद समिति इन आपत्तियों पर विचार कर रिपोर्ट देगी। यहां बताया गया कि प्रदेश में 50 हजार से अधिक आबादी के सभी शहरों का मास्टर प्लान बन चुका है। कुल 88 शहरों का मास्टर प्लान बन कर लागू हो चुका है। बैठक में प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास नीतेश व्यास, आयुक्त नगर एवं ग्राम निवेश अजीत कुमार एंव अन्य अधिकारी उपस्थित थे। नगरीय निकायों की आय बढ़ाने के लिए समिति का गठन नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा प्रदेश के नगरीय निकायों की स्वयं की आय बढ़ाने के लिए आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास निकुंज कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में उच्च-स्तरीय समिति का गठन किया गया है। मयंक वर्मा संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास समिति के संयोजक होंगे। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने सोमवार को समिति गठित करने के निर्देश दिए थे। समिति में आयुक्त नगर निगम भोपाल के वीएस चौधरी, आयुक्त नगर निगम इंदौर प्रतिभा पाल, उप सचिव नगरीय विकास एवं आवास राजीव निगम एवं डॉ शुभाशीष बैनर्जी और संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास संभागीय कार्यालय इंदौर अभय राजनगांवकर सदस्य होंगे। समिति नगरीय निकायों के वर्तमान आय के स्रोत एवं उनके अनुपात में निर्वहन किये जा रहे दायित्वों का आकलन कर आय के स्रोतों में वृद्धि के उपायों और नवीन आय के स्रोत सृजित करने पर विचार करेगी।-newsindialive.in