bhima-koregaon-violence-notice-to-nia-on-bail-plea-of-gautam-navlakha
bhima-koregaon-violence-notice-to-nia-on-bail-plea-of-gautam-navlakha 
देश

भीमा कोरेगांव हिंसा : गौतम नवलखा की जमानत याचिका पर एनआईए को नोटिस

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 03 मार्च (हि.स.)। सुप्रीम कोर्ट ने भीमा कोरेगांव हिंसा मामले के आरोपी गौतम नवलखा की जमानत याचिका पर एनआईए को नोटिस जारी किया है। इस मामले पर अगली सुनवाई 15 मार्च को होगी। गौतम नवलखा ने बॉम्बे हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी। पिछले 19 फरवरी को हाईकोर्ट ने गौतम नवलखा की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। आठ अप्रैल 2020 को सुप्रीम कोर्ट ने नवलखा और आनंद तेलतुंबडे को सरेंडर करने के लिए एक हफ्ते का समय दिया था। नवलखा ने दिल्ली में सरेंडर कर दिया था। एक जनवरी 2018 को भीमा-कोरेगांव की 200वीं सालगिरह पर हुए कार्यक्रम में हिंसा हुई थी। उसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हुए थे। इस मामले में पुलिस ने 162 लोगों के खिलाफ 58 केस दर्ज किए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/संजय/सुनीत