Bharuch BJP MP Mansukh Vasava resigns from the party
Bharuch BJP MP Mansukh Vasava resigns from the party 
देश

भरूच के भाजपा सांसद मनसुख वसावा का पार्टी से इस्तीफा

Raftaar Desk - P2

- अगले बजट सत्र में लोकसभा स्पीकर से मिलकर देंगे सांसद के पद से भी इस्तीफा - स्थानीय चुनावों से पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल को भेजा त्याग पत्र भरुच/अहमदाबाद, 29 दिसम्बर (हि.स.)। स्थानीय चुनावों से पहले भरूच के सांसद मनसुख वसावा ने भाजपा से इस्तीफ़ा दे दिया है। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल को भेजे त्याग पत्र में लिखा है कि मैं अगले लोकसभा सत्र के दौरान लोकसभा स्पीकर से मिलकर सांसद के पद से भी इस्तीफा दे दूंगा। प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने भाजपा से सांसद मनसुख वसावा के इस्तीफे के बाद कहा कि मनसुख वसावा हमारे वरिष्ठ सांसद हैं और उन्होंने अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं। मनसुख वसावा एक भावनात्मक व्यक्ति हैं। हमें गर्व है कि मनसुख भाई जैसे व्यक्ति हमारे सांसद हैं। मैंने उनके इस्तीफे के मुद्दे पर आज मुख्यमंत्री से मुलाकात की है, ताकि उनकी नाराजगी दूर की जाए। वह कुछ मुद्दों पर परेशान थे लेकिन अब नहीं हैं। सांसद वसावा कुछ समय से गुजरात सरकार के प्रदर्शन और लव जिहाद के मुद्दे पर अपनी नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं। इस बारे में उनका एक पत्र सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ है। उन्होंने अपने इस्तीफ़ा पत्र में कहा कि भाजपा में रहने के दौरान पार्टी से मिले सहयोग के लिए मैं पार्टी, पार्टी के केंद्रीय नेताओं को धन्यवाद देता हूं। मैं हमेशा पार्टी के प्रति निष्ठावान रहा हूं लेकिन आखिरकार मैं भी एक इंसान हूं। इंसान के रूप में गलतियां भी होती हैं। मैं पार्टी से इस्तीफा देता हूं ताकि मेरी गलती पार्टी को नुकसान न पहुंचाए। मैं बजट सत्र के दौरान स्पीकर से भी मिलूंगा और लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दूंगा। हिदुस्थान समाचार/हर्ष/पारस/सुनीत-hindusthansamachar.in