bengal-elections-307-candidates-will-be-decided-in-43-seats-in-the-sixth-phase-tomorrow
bengal-elections-307-candidates-will-be-decided-in-43-seats-in-the-sixth-phase-tomorrow 
देश

बंगाल चुनाव : छठे चरण में कल 43 सीटों पर 307 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला

Raftaar Desk - P2

कोलकाता, 21 अप्रैल (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के छठे चरण में चार जिलों की 43 विधानसभा सीटों पर कल यानी गुरुवार को मतदान होगा। सुबह 7:00 बजे से शाम 6:30 बजे के बीच वोट डाले जाएंगे। इसके लिए प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। राज्य में कोरोना महामारी के बीच छठे चरण में कल गुरुवार को उत्तर बंगाल के उत्तर दिनाजपुर और दक्षिण बंगाल में नदिया, दक्षिण 24 परगना और पूर्वी बर्दवान की कुल 43 सीटों पर मतदान होगा। इनमें दक्षिण 24 परगना में 17, उत्तरी दिनाजपुर और नदिया में नौ-नौ और पूर्वी बर्दवान की आठ सीटों पर मतदान होगा। इस चरण में एक करोड़ तीन लाख आठ हजार 791 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर विभिन्न राजनीतिक दलों के 307 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। तृणमूल और भाजपा ने सभी 43 विधानसभा सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारा है। इस चरण में 14,480 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। मतदान के दौरान निगरानी के लिए 28 सामान्य पर्यवेक्षक, 13 विशेष पुलिस पर्यवेक्षक और 13 व्यय पर्यवेक्षक की नियुक्ति की गई है। चुनाव आयोग के अनुसार चुनाव के दौरान अभी तक 52 करोड़, 38 लाख नकद राशि बरामद की गई है, जबकि 33 करोड़, 27 लाख रुपये की अवैध शराब जब्त की गई है। इसके अलावा 119 करोड़ रुपये के अन्य मादक पदार्थ भी जब्त किये गए हैं। इस प्रकार कुल 315.09 करोड़ मूल्य की जब्ती हुई है। छठे चरण के मतदान के दौरान कई दिग्गज उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। इनमें भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल राय, पूर्व अध्यक्ष राहुल सिन्हा, ममता बनर्जी के मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक, मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य, फिल्म निर्देशक राज चक्रवर्ती, कौसानी मुखर्जी सहित अन्य शामिल हैं। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश