bengal-bjp-woman-candidate-papia-attacked-in-uluberia-accused-trinamool
bengal-bjp-woman-candidate-papia-attacked-in-uluberia-accused-trinamool 
देश

बंगाल : उलूबेरिया में भाजपा महिला उम्मीदवार पापिया पर हमला, आरोप तृणमूल पर

Raftaar Desk - P2

कोलकाता, 06 अप्रैल (हि.स.)। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में मंगलवार को तीसरे चरण के मतदान के बीच कई स्थानों पर हिंसा होने की खबरें आई हैं। उलूबेरिया दक्षिण से भारतीय जनता पार्टी की महिला उम्मीदवार पापिया अधिकारी ने शारीरिक उत्पीड़न और मारपीट करने का आरोप सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के लोगों पर लगाया है। मंगलवार को भाजपा ने बताया कि उलूबेरिया में भारतीय जनता पार्टी की महिला कार्यकर्ता के पिता पर जानलेवा हमला किया गया है। उन्हें देखने के लिए पार्टी उम्मीदवार पापिया अधिकारी भी पहुंची थीं। इसी दौरान उलूबेरिया अस्पताल के पास तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उन्हें घेरकर उन पर हमले किए। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल है और किसी अनहोनी की आशंका के चलते इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। सत्तारूढ़ पार्टी ने इस मामले में अभी तक अपनी प्रतिक्रिया नहीं दी है। भाजपा ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की है, जिसके बाद जिला प्रशासन से रिपोर्ट तलब की गई है। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश