बाराबंकी: यूपी एसटीएफ ने एक लाख के इनामी बदमाश को मार गिराया
बाराबंकी: यूपी एसटीएफ ने एक लाख के इनामी बदमाश को मार गिराया  
देश

बाराबंकी: यूपी एसटीएफ ने एक लाख के इनामी बदमाश को मार गिराया

Raftaar Desk - P2

- मारा गया अभियुक्त कृष्णानगर में ज्वैलर्स लूटकांड व हत्या का मुख्य आरोपित था हरिराम/दीपक बाराबंकी, 25 जुलाई (हि.स.)। राजधानी लखनऊ के कृष्णानगर में आरके ज्वैलर्स लूट व हत्याकांड के मामले में फरार एक लाख रुपये के इनामी बदमाश को यूपी एसटीएफ ने शुक्रवार देर रात को मार गिराया। उसके एक साथी को पकड़ने के लिए पांच थानों की पुलिस के साथ यूपी एसटीएफ काम्बिंग कर रही है। एनकाउंटर में मारे गए बदमाश के खिलाफ राजधानी लखनऊ, गुजरात, महाराष्ट्र में तकरीबन 27 अपराधिक मुकदमें दर्ज है। बाराबंकी पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविन्द चतुर्वेदी ने बताया कि देर रात को यूपी एसटीएफ एक बदमाश का पीछा कर रहे थे। सतरिख थाना क्षेत्र में बदमाश से मुठभेड़ हुई। इसकी सूचना के बाद स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी मृत्यु हो गयी है। बदमाश की पहचान लखनऊ के दिलाराम बारादरी निवाजगंज निवासी टिंकू उर्फ कपाला के रुप में हुई है। उसके खिलाफ करीब 27 मुकदमें दर्ज है। अधिकांश मुकदमे लूट और हत्या के हैं। एसपी ने यह भी बताया कि पिछले साल लखनऊ के कृष्णानगर में आरके ज्वैलर्स के यहां लूट की बड़ी घटना हुई थी, जिसमें दो लोगों की हत्या हुई थी। यह उस वारदात का मुख्य आरोपित है। एडीजी लखनऊ की ओर से इस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। उसका एक साथी जो फरार है उसकी तलाश में पांच थानों की फोर्स एटीएफ कॉम्बिग कर रही है। जल्द ही उसे भी पकड़ने का दावा किया है। हिन्दुस्थान समाचार-hindusthansamachar.in