bangladesh-extended-lockdown-strict-restrictions
bangladesh-extended-lockdown-strict-restrictions 
देश

बांग्लादेश में लॉकडाउन बढ़ा, सख्त किये नियम

Raftaar Desk - P2

ढाका, 8 जून (आईएएनएस)। बांग्लादेश की सरकार ने अपने लोगों की सुरक्षा के लिए देशव्यापी लॉकडाउन दस दिनों के लिए और आगे बढ़ा दिया है। सरकार ने कोविड-19 के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए कड़े प्रतिबंधों को लागू किया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, कई बार बढ़ाए जाने के बाद सोमवार तड़के समाप्त हुआ लॉकडाउन अब 16 जून की मध्यरात्रि तक जारी रहेगा। देश के कैबिनेट डिवीजन ने अपने नवीनतम आदेश में संबंधित अधिकारियों से आवश्यक कदम उठाने का अनुरोध किया है । जिसके तहत इस अवधि के दौरान पर्यटन स्थल, रिसॉर्ट और समुदाय बंद रखने का निर्देश है। भारत की सीमा से लगे कई जिलों में बढ़ती कोविड पॉजिटिव दर के बीच नवीनतम लॉकडाउन प्रतिबंध लगाया गया। कोविड -19 का मुकाबला करने के लिए, बांग्लादेश ने 5 अप्रैल से प्रभावी सात-दिवसीय लॉकडाउन की घोषणा की, जिसे बाद में चरणों में सख्त उपायों के साथ 30 मई तक बढ़ा दिया गया, और फिर 6 जून तक बढ़ाया गया। सोमवार को, देश के स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय ने 1,970 नए मामले दर्ज किए और 30 लोगों की जाने गई, जिससे कुल संक्रमणों की संख्या 812,960 हो गई और मरने वालों की संख्या 12,869 हो गई है। --आईएएनएस एसएस/आरजेएस