बांदा: बकरे के सिर पर लिखा 'मोहम्मद', कीमत पहुंची लाखों में
बांदा: बकरे के सिर पर लिखा 'मोहम्मद', कीमत पहुंची लाखों में  
देश

बांदा: बकरे के सिर पर लिखा 'मोहम्मद', कीमत पहुंची लाखों में

Raftaar Desk - P2

बांदा, 19 जुलाई (हि.स.)। बकरीद जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, बकरों की खरीद फरोख्त का सिलसिला तेज हो रहा है। वही बांंदा के महुआ ब्लॉक के निवादा गांव में एक बकरे के सिर पर 'मोहम्मद' लिखा होने से इस बकरे को देखने वालों का गांव में तांता लगा हुआ है और बकरा खरीदने को लेकर लोगों में होड़ लगी है जिससे बकरे की कीमत लाखों में पहुंच गई है। लॉकडाउन की वजह से भले ही बकरों की कोई बाजार न लग रही हो लेकिन इक्का-दुक्का बकरे लोग बाजारों में लिए दिखाई दे रहे हैं। कुछ लोगों ने बकरे खरीदने के लिए गांव की तरफ जाना शुरू कर दिया है ताकि गांव में जो लोग बकरे पाले हुए हैं उनसे खरीद सकें। इसी दरम्यान बांदा के महुआ ब्लॉक के निवादा गांव में एक बकरे के सिर पर इस्लाम धर्म के पैगम्बर मोहम्मद साहब का नाम लिखा हुआ मिला। हर कोई इस बकरे को खरीदना चाहता है, इसी होड़ में इस बकरे की कीमत लाखों में पहुंच गई है। महुआ ब्लॉक के निवादा गांव निवासी बकरे के मालिक मोहम्मद हासिम ने बताया कि ये बकरा लगभग दो वर्ष का हो चुका है। इस बकरे के सर पर 'मोहम्मद' लिखा है जिसकी वजह से इसे देखने और खरीदने वाले लगातार आ रहे हैं। अब तक इस बकरे की कीमत एक लाख तीस हजार लग चुकी है। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल/राजेश/सुनीत-hindusthansamachar.in