ayurvedic-doctor-of-krishnapatnam-sought-the-cooperation-of-the-state-government
ayurvedic-doctor-of-krishnapatnam-sought-the-cooperation-of-the-state-government 
देश

कृष्णापट्टनम के आयुर्वेदिक चिकित्सक ने मांगा राज्य सरकार का सहयोग

Raftaar Desk - P2

नेल्लौर, 09 जून (हि.स.)। कृष्णापट्टनम के आयुर्वेदिक चिकित्सक अनंदय्या ने मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी को पत्र लिखकर कोरोना औषधि की तैयारी के लिए आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाने में सहयोग देने की अपील की। आनंदय्या ने राज्य सरकार से अधिक मात्रा में औषधि तैयार कर अपने राज्य के अलावा अन्य राज्यों में भी इसका वितरण करने के लिए सहयोग देने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि औषधि तैयार करने के लिए बिजली की सुविधा से युक्त केंद्र आवंटित किया जाए। उधर, दूसरी ओर नेल्लूर जिले के मुनबोलू मंडल में आनंदय्या की औषधि का वितरण किया जा रहा है। आयुर्वेदिक चिकित्सक और स्वयंसेवकों के सहयोग से यह औषधि घर-घर तक पहुंचाई जा रही है। अन्य क्षेत्रों से आने वाले लोगों को पुलिस ने अनुमति नहीं दी। कृष्णपट्टनम पंचायत की परिधि में धारा 144 लागू कर दी गई। है। हाईकोर्ट द्वारा आनंदय्या की औषधियों के वितरण के लिए अनुमति देने के बाद उन्होंने राज्य सरकार से सहयोग देने की अपील की है। हिन्दुस्थान समाचार/नागराज