Ayodhya Ram Mandir: 5 अगस्त को भूमि पूजन पर अमेरिका में होंगी ऑनलाइन प्रार्थनाएं, मंदिरों में विशेष आयोजन
Ayodhya Ram Mandir: 5 अगस्त को भूमि पूजन पर अमेरिका में होंगी ऑनलाइन प्रार्थनाएं, मंदिरों में विशेष आयोजन 
देश

Ayodhya Ram Mandir: 5 अगस्त को भूमि पूजन पर अमेरिका में होंगी ऑनलाइन प्रार्थनाएं, मंदिरों में विशेष आयोजन

Raftaar Desk - P2

अयोध्या में पांच अगस्त के भूमि पूजन समारोह को लेकर खुशी की कोई सीमा नहीं रह गई है। अमेरिका, कनाडा और कैरेबियाई द्वीपों के मंदिरों में भी विशेष तैयारियां की जा रही हैं। भूमि पूजन के शुभ अवसर पर इसी दिन उत्तरी अमेरिका के हिंदू मंदिरों में ऑनलाइन प्रार्थना आयोजित की जाएगी। हिंदू मंदिर एग्जक्यूटिव्स कांफ्रेंस (एचएमईसी) और हिंदू मंदिर प्रीस्ट्स कांफ्रेंस (एचएमपीसी) ने एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी है। इसमें भूमि पूजन के मौके पर पूरे अमेरिका में ऑनलाइन सामूहिक प्रार्थना करने का आह्वान किया गया है। इसमें कहा गया है कि भूमि पूजन की पूर्व संध्या पर अमेरिका, कनाडा और कैरेबियन द्वीपों के मंदिर भगवान राम के चरण कमलों में अपनी सेवा देंगे। कैलिफोर्निया के बे इलाके में स्थित शिव दुर्गा मंदिर के संस्थापक, अध्यक्ष व आचार्य कृष्ण कुमार पांडेय ने कहा कि वैश्विक हिंदू समुदाय के लिए पांच अगस्त का ऐतिहासिक समारोह एक नये युग की शुरुआत है। हमें इस दिन को अब हमेशा के लिए एक त्योहार की तरह मनाना चाहिए। अमेरिका के विश्व हिंदू परिषद ने कहा कि पांच अगस्त को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में राम मंदिर की आधारशिला रखेंगे, तब प्रार्थनाओं का आयोजन किया जाएगा। उत्तर अमेरिका में पंडितों द्वारा सामूहिक मंत्रोच्चारण किया जाएगा। इसके बाद अनूप जलोटा और संजीवनी भेलांडे भजन सुनाएंगे।-newsindialive.in