उत्तर प्रदेश और केरल की एक-एक राज्यसभा सीट के लिए 24 अगस्त को होगा चुनाव
उत्तर प्रदेश और केरल की एक-एक राज्यसभा सीट के लिए 24 अगस्त को होगा चुनाव 
देश

उत्तर प्रदेश और केरल की एक-एक राज्यसभा सीट के लिए 24 अगस्त को होगा चुनाव

Raftaar Desk - P2

अनूप शर्मा नई दिल्ली, 30 जुलाई (हि.स.)। चुनाव आयोग ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश और केरल से राज्यसभा की एक-एक सीट पर उप चुनाव से जुड़े कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। दोनों सीटें सांसदों के निधन के चलते रिक्त हुई हैं। दोनों सीटों पर 24 अगस्त को मतदान कराया जाएगा। चुनाव आयोग के अनुसार उत्तर प्रदेश की सीट सांसद बेनी प्रसाद वर्मा के निधन से खाली हुई है। उनका कार्यकाल जुलाई 2022 तक था। वहीं केरल की सीट सांसद विरेन्द्र कुमार के निधन से खाली हुई है, जिनका कार्यकाल अप्रैल 2022 तक था। दोनों सीटों के नतीजे भी उसी दिन आ जाएंगे। जबकि आन्ध्र प्रदेश की एक विधान परिषद की सीट पर इसी दिन मतदान होगा। यह सीट मोपीदेवी वेंकटरमना राव के इस्तीफे से खाली हुई है। हिन्दुस्थान समाचार-hindusthansamachar.in