assam39s-rapid-development-under-strong-leadership-of-prime-minister-chief-minister-sonowal
assam39s-rapid-development-under-strong-leadership-of-prime-minister-chief-minister-sonowal 
देश

प्रधानमंत्री के सबल नेतृत्व में असम का हो रहा तेजी से विकासः मुख्यमंत्री सोनोवाल

Raftaar Desk - P2

धेमाजी, 22 फरवरी (हि.स.)। असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने सोमवार को धेमाजी जिला के सिलापथार में पांच परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास कार्यक्रम में कहा कि यह स्वीकार करना होगा कि कांग्रेस के शासनकाल में ब्रह्मपुत्र के उत्तर पार की अनदेखी की गयी थी। लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में असम समेत पूरे पूर्वोत्तर का विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि आज धेमाजी से होकर पूरे देश के लिए 17 ट्रेनों का आवागमन हो रहा है। संपर्क व्यवस्था बेहतर होने से असम का संपर्क पूरे देश में तेज हुआ है। इसके लिए हम प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हैं। इनके नेतृत्व में धेमाजी जिले में मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कालेज समेत अनेकों परियोजनाएं शुरू हुई हैं। तेजी से विकास हो रहा है। बोगी बिल पुल समेत जो उपहार प्रधानमंत्री ने दिया, उसके लिए हम प्रधानमंत्री का स्वागत किया है। उनके नेतृत्व में सत्यता, निष्ठा, मानव प्रेम हमको मिला है। विश्व दरबार में भारत को स्थापित किया है। उन्होंने जो आशीर्वाद और सहयोग दिया है, उसके बल पर हम 2016 से असम को विकसित करने के लिए काम कर रहे हैं। इस मौके पर राज्यपाल प्रो. जगदीश मुखी, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय मंत्री रामेश्वर तेली, असम सरकार के मंत्री डॉ हिमंत विश्वशर्मा, मंत्री अतुल बोरा, मंत्री केशव महंत व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद