assam-government-employees-who-have-got-both-doses-of-vaccine-will-come-on-duty-from-monday
assam-government-employees-who-have-got-both-doses-of-vaccine-will-come-on-duty-from-monday 
देश

असम: वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके सरकारी कर्मचारी सोमवार से आएंगे ड्यूटी पर

Raftaar Desk - P2

गुवाहाटी, 13 जून (हि.स.)। असम सरकार ने एक नया निर्देश जारी किया है। इसके तहत कुछ कर्मचारियों को आगामी सोमवार से नियमित तौर पर ड्यूटी पर आना होगा। असम सरकार के सामान्य प्रशासन आयुक्त सचिव एमएस मनिभन्न की ओर से रविवार को जारी किए गए निर्देश के अनुसार सोमवार से उन सरकारी कर्मचारियों को ड्यूटी पर आना होगा, जिन्होंने दोनों वैक्सीन की दोनों डोज लगवा ली है। जारी निर्देश में कहा गया है कि सरकारी कार्यालयों के कामकाज को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए आगामी 14 जून से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए उन सभी कर्मचारियों को ड्यूटी पर आना अनिवार्य होगा जिन्होंने वैक्सीन दोनों डोज लगवा ली है। उल्लेखनीय है कि राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए सरकार ने अत्यावश्यक सेवा को छोड़कर अन्य सभी सरकारी व गैर सरकारी क्षेत्र कार्यालयों को बंद कर दिया था। हाल के दिनों में कोरोना संक्रमण में कुछ कमी देखी जा रही है। जिसको देखते हुए सरकार ने नया निर्देश जारी कर आगामी सोमवार से सरकारी कार्यालयों में पुनः कामकाज को शुरू करने का निर्णय लिया है। इसे एक तरह से राज्य में अनलॉक प्रक्रिया की शुरुआत के तौर पर माना जा सकता है। वहीं आगामी 16 जून से सांध्य कर्फ्यू में भी कुछ ढील देने की राज्य सरकार ने निर्णय लिया है। हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद