दिल्ली में कल से खुलेंगे लालकिला, कुतुबमीनार सहित एएसआई के 174 स्मारक
दिल्ली में कल से खुलेंगे लालकिला, कुतुबमीनार सहित एएसआई के 174 स्मारक  
देश

दिल्ली में कल से खुलेंगे लालकिला, कुतुबमीनार सहित एएसआई के 174 स्मारक

Raftaar Desk - P2

- एएसआई ने की तैयारी पूरी, प्रवेश द्वार पर लगाए गए थर्मल स्कैनर विजयलक्ष्मी नई दिल्ली, 05 जुलाई (हि.स.)। संस्कृति मंत्रालय के तहत आने वाले देश के सभी ऐतिहासिक स्मारक कल से यानि सोमवार से आम लोगों के लिए खोल दिए जाएंगे। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण(एएसआई) के तहत आने वाले सभी ऐतिहासिक स्मारकों को खोलने की तैयारियां पूरी कर ली है। एएसआई ने सभी स्मारकों में थर्मल स्कैनर लगाए हैं और सैनिटाइजर की भी व्यवस्था की है। दिल्ली के लालकिले, कुतुबमीनार, हुमायूं का मकबरा, जंतर मंतर, सफदरजंग का मकबरा, पुराना किला सहित 10 टिकट वाले ऐतिहासिक स्मारकों में भी तैयारी पूरी कर ली गई है। इसके अलावा जिन स्मारकों में निशुल्क प्रवेश है वहां भी प्रवेश द्वार पर थर्मल स्कैनिंग के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा। एएसआई के दिल्ली सर्कल के अधिकारी ने बताया कि पर्यटकों के लिए स्मारकों में सभी ऐतिहाती कदम उठाए जा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशानिर्देश के अनुसार स्मारकों में प्रवेश करने वाले सभी लोगों को अपने फोन नंबर दर्ज कराना होगा जिससे कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग में मदद मिल सकें। इसके अलावा स्मारकों में 2000 हजार से ज्यादा लोग प्रवेश नहीं कर सकेंगे। पर्यटकों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा, बिना मास्क के किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा। बता दें कि दिल्ली में 174 संरक्षित ऐतिहासिक स्मारक हैं। वहीं, देश भर के एएसआई द्वारा संरक्षित स्मारक और संग्रहालय भी खोले जा रहे हैं। इनमें टिकट वाले स्मारकों के लिए फिलहाल ऑनलाइन ही टिकट जारी किया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार-hindusthansamachar.in